Homeजीवन मंत्रमतदाता जागरूकता अभियान के तहत मानव श्रृंखला बनाई बुजुर्ग मतदाताओं का सम्मान...

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मानव श्रृंखला बनाई बुजुर्ग मतदाताओं का सम्मान किया

प्रदीप श्रोत्रिय/ दैनिक आवाज़ / कन्नौद। समीपस्थ ग्राम सेरगोना में ‘मतदाता जागरूकता अभियान’ के तहत ग्राम के बुजुर्ग मतदाताओं को पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया गया । यह जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत सेरगोना के सचिव जगदीश परमार ने बताया कि ग्राम के बुजुर्ग मतदाता राधाबाई, जसोदाबाई, परसराम गुर्जर, गुलाबसिंह जी को सम्मानित किया गया और इस माध्यम से मतदाताओं को प्रेरित कर 7 मई को होने वाले मतदान में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए निवेदन किया गया । निर्वाचन प्रक्रिया के मास्टर ट्रेनर पुष्पेंद्रसिंह राठौड़ ने सम्मान समारोह का संचालन किया और तदुपरांत ग्राम के मतदाताओं द्वारा मानव श्रृंखला का निर्माण कर और ग्राम वासियों को उद्बोधित कर उन्हें अपने परिजनों , मिलने जुलने वालों से मौखिक रूप से एक दूसरे को बोलकर 7 तारीख के मतदान के लिए जागरूक करने और मतदान करने का आग्रह करने का आव्हान भी किया ।

मानव श्रृंखला निर्माण में बड़ी संख्या में पुरुष व महिला मतदाताओं ने भाग लिया । जागरूकता अभियान में ग्राम सहायक कोमल चौहान, शिक्षक धर्मेंद्र पंचोली ,श्रीराम यादव, गुलाबसिंह डेचरवाल आदि सहित ग्राम के मतदाता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि मौजूद थे । अरुण परमार, निर्मला पलाश्या, वीरेंद्र मालवीय का सहयोग सराहनीय रहा ।

RELATED ARTICLES

Most Popular