•प्रदीप श्रोत्रिय / दैनिक आवाज़ / कन्नौद।लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष, निर्भीक और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए मध्य प्रदेश पुलिस अलर्ट मोड पर है. पुलिस फ्लैग मार्च के जरिये चुनाव में गड़बड़ी करने वालों को संदेश दे रही है. इसी क्रम में बुधवार शाम को पुलिस बल ने प्रमुख मार्गों फ्लैग मार्च किया एवं मेघालय असम से चुनाव के लिए BRN फोर्स फ्लैग मार्च मैं शामिल रही लोकसभा चुनाव के लिए खातेगांव विधानसभा में शांतिपूर्ण व्यवस्थित तरीके से मतदान करने निर्वाचन आयोग सक्रिय निर्वाचन आयोग के निर्देश पर नगर के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया एडिशनल एसपी आकाश भूरिया के निर्देशन में थाना प्रभारी तहजीब काजी के नेतृत्व में पुलिस बल ने में फ्लैग मार्च किया आगामी 7 मई को खातेगांव विधानसभा में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा उसके पहले वोटरों में विश्वास जगाने यह फ्लैग मार्च निकाला गया पुलिस ने मतदाताओं से अपेक्षा जताई है कि वह बिना डर दबाव के अपने मताधिकार का अपने पोलिंग बूथ पर उपयोग करें।