•प्रदीप श्रोत्रिय /दैनिक आवाज़ /कन्नौद।शुक्रवार को एडिशनल एसपी आकाश भूरिया के द्वारा खातेगांव थाना परिसर में प्रेस वार्ता करते हुए बताया गया कि खातेगांव से गुरुवार 02 मई को बड़ा मोहल्ला से आइसक्रीम खिलाने का लालच देकर 3 बच्चों को एक व्यक्ति अपहरण कर ले गया।बच्चों के समय पर घर नही लौटने पर पैरेंट्स परेशान हो गए। इसके बाद खातेगांव थाना प्रभारी से शिकायत की. इन बच्चों की उम्र 9 वर्ष, 7 वर्ष व 3 वर्ष है. एडिशनल एसपी आकाश भूरिया ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की। बच्चों को तलाशने के दौरान खातेगांव के जवाहर चौक चौपाटी पर लगे CCTV फुटेज से पुलिस को सुराग लगा।
पुलिस ने 24 घंटे में इंदौर से पकड़ा आरोपी
सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति तीनों बच्चों को ले जाते हुए देखा गया. अपहरण करने वाला एक बच्चे को गोद में और दो छोटे बच्चों को पैदल ले जाता देखा गया। इस मामले में एसपी संपत उपाध्याय ने जिले के आधा दर्जन थाना प्रभारियों सहित 60 से अधिक पुलिस व महिला पुलिसकर्मियों को टीम को लगाया।दोपहर से देर रात तक खातेगांव से इंदौर तक 500 से अधिक CCTV फुटेज खंगालते हुए पुलिस को अगले दिन सुबह सफलता मिली।महज 15 घंटे के भीतर ही इंदौर के स्टार चौराहा से अपरहरण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया। तीनों बच्चों को सुरक्षित दस्तयाब कर सकुशल खातेगांव लेकर पुलिस पहुंची।पुलिस ने बच्चों को उनके परिजनों को सौंपा।बच्चों के मिलने पर परिजनों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा। खातेगांव थाने पर अपहर्ता कमल पिता देवीलाल निवासी खारिया से बारीकी से पूछताछ जारी है। आरोपी पर एक दर्जन से अधिक अपराध जिले के विभिन्न थानों में दर्ज हैं। देवास एसपी संपत उपाध्याय ने इस बड़ी सफलता पर खातेगांव थाना पुलिस को 10 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की।खातेगांव थाना प्रभारी विक्रम झाझोट ने इस बारे में बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है।