HomeE-Paperराजमाता माधवी राजे सिंधिया को श्रद्धांजलि अर्पित की।

राजमाता माधवी राजे सिंधिया को श्रद्धांजलि अर्पित की।

सुंद्रेल बिजवाड़।ग्वालियर राज घराने की राजमाता केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की माताजी माधवी राजे सिंधिया के निधन पर सुंद्रेल में बजरंग मंदिर परिसर में सिंधिया फ्रेंस के राजेंद्र पंचोली एवम अटल हिंदू फाउंड देशन के प्रदेश अध्यक्ष पवन पुरोहित हिंदू द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ ।जिसमे सभी वक्ताओं ने राजमाता के बारे में अपने विचार रखे।इस अवसर विधायक मुरली भंवरा ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए। साथ ही वरिष्ठ नेता शिवप्रसाद राठौर, प्रेम जोनवाल,गोवर्धन सीरा, कमल पटेल, संतोष मुकाती , सरपंच महेश नायक , मुबारिक खान, हरिप्रसाद राठौर, मोतीलाल छानवाल,जगदीश थुरवाल, संतोष उईके, नरेंद्र वर्मा, चंपालाल जारवाल, रामचंद्र जाटव, बालूजी मालवीय, आदि ने अपने विचार रखे एवम अंत में सभी ने पुष्प अर्पित किए।संचालन गायत्री परिवार के दिनेशचंद्र पंचोली ने किया।आभारी पवन पुरोहित ने माना।

फोटो : सुंद्रेल बजरंग मंदिर पर श्रद्धांजलि अर्पित करते नागरिक।

RELATED ARTICLES

Most Popular