पानीगांव। बाबा भोलेनाथ सेवा समिति पानीगांव के तत्वाधान में राजराजेश्वर भगवान भोलेनाथ की प्रथम सवारी धूमधाम से निकली। समिति संयोजक महेंद्र एस जाट ने जानकारी देते हुए बताया कि ढोल ढमाकों और उत्साही युवाओं बच्चों की टोली के साथ नवनिर्मित स्टील की सुसज्जित पालकी में सवार होकर भगवान ने नगर भ्रमण किया। समाजसेवी, कलवार के पूर्व सरपंच नरेंद्र कांसल द्वारा बाबा भोलेनाथ सेवा समिति को नवनिर्मित स्टील की पालकी अपने पूर्वजों की स्मृति में भेंट की गई है। श्रद्धालुओं ने जगह जगह पूजन अर्चन किया। पालकी पुनः श्रीराम मंदिर पहुंची जहां महाआरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।
पानीगांव में ढोल ढमाकों के साथ भगवान भोलेनाथ निकले नगर भ्रमण पर, श्रद्धालुओं ने किया पूजन अर्चन
RELATED ARTICLES