सुन्द्रेल बिजवाड (दीपक शर्मा)
ग्राम सुन्द्रेल सहित आसपास के क्षेत्र में चोरों का आतंक इन चोरों के कारण ग्रामीण जन परेशान है आए दिन चोरो द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है क्षेत्र में सबसे बड़ी चोरी पानीगांव में हुई थी उन चोरो का अभी तक पता नहीं चला वही क्षेत्र के सभी ग्रामवासी आये दिन इन चोरो से परेशान है जिसमे पानीगांव सुन्द्रेल बावड़ीखेडा बिजवाड सहित और आसपास के गांव में चोरी होने के डर से ग्रामवासी परेशान है गत रात्रि मे ग्राम सुन्द्रेल के निवासी किसान शिवप्रसाद पिता गेंदालाल छानवाल के यहा सोमवार मंगलवार मध्य रात्रि मे चोर चोरी करने के फिरात मे आये वह उनकी कार बलेनो mp 09 ZU 4596 का लॉक तोड़ दिया उनके जागने पर शोर मचाने पर चोर चकमा दे कर भाग गये इस संबंध में आज मंगलवार को काँटाफोड थाने पर आवेदन भी दिया गया आपको बता दे की लगातार क्षेत्र में चोरों का आतंक बढ़ रहा है तीन-चार दिन पहले भी ग्राम सुन्द्रेल मे 5 से 6 चोरों को सीसीटीवी फुटेज में भी देखा गया है इस संबंध में जब बिजवाड चौके प्रभारी कैलाश नारायण परमार से बात की गई तो उनका कहना है कि हमारे पास स्टाफ की कमी है घाट पर जाम लग जाता है तो हम लोग वहां चले जाते हैं हंड्रेड डायल इवेंट पर चली जाती है हम फिर भी गस्ती कर रहे हैं वह चोरो को पकड़ने मे लगे है वह ग्राम सुरक्षा समिति का गठन भी करेंगे यह समिति पुलिस के साथ मददगार रहेगी सूचना मिलने पर हम तुरंत पहुंच जाते है ग्रामीणों का कहना है वरिष्ठ अधिकारियों को बिजवाड चौकी पर स्टाफ वह एक वाहन और बढ़ाना चाहिए जिससे क्षेत्र में हो रही चोरों पर अंकुश लग पाए