प्रदीप श्रोत्रिय / दैनिक आवाज़ / कन्नौद। एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत मध्य प्रदेश शासन द्वारा की गई है, जिसके परिपालन में पुलिस अधीक्षक देवास संपत उपाध्याय के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आकाश भूरिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस केतन अडलक के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी तहजीब काजी व समस्त स्टॉफ द्वारा वृहद स्तर पर आयोजित किया गया|जिसमें थाना कन्नौद के स्टॉफ कर्मचारियो/अधिकारियो द्वारा अपनी माताओं को अपने पेतृक घरो से बुलाकर उनके सानिध्य में मां के नाम पर पेड लगाये गये तथा उनकी सुरक्षा के प्रबंध किये गये साथ ही मां तथा संबंधित कर्मचारियो की तखतिया लगाकर संबंधित कर्मचारी द्वारा पेड का लालन पालन तथा सुरक्षा हेतु संकल्प लिया गया, कार्यक्रम में गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, पत्रकारगण, छात्र-छात्राएं, वरिष्ठजन, महिलाएं आदि उपस्थित रहें।
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश भूरिया ने किया वृक्षारोपण
RELATED ARTICLES