शनिवार को आगामी त्योहार पर सडक दुघर्टनाओं को रोकने व आगामी लोकसभा चुनाव का दृष्टिगत रखते हुये वर्तमान में आदर्श आचार संहिता व रंगपचमी के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुये कन्नौद पुलिस द्वारा शराब पीकर कार चलाने वाले बिना सीट बेल्ट बिना हेलमेट धारण कर वाहन चलाने वाले वाहनों पर गलत नंबर प्लेट व हुटर लगाने वाले के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु अति.पुलिस अधीक्षक आकाश भूरिया अनुविभागीय अधिकारी पुलिस केतन अडलक को निर्देशित किया गया था जिसके पालन में थाना प्रभारी तहजीब काजी पुलिस टीम के द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले पाच चालको के विरूध्द धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया गया व आचार सहिता के दौरान वाहनो पर हुटर लगाने वालो के विरूध्द छह लोगों के चालान व बिना सीट बेल्ट धारण कर फोर व्हीलर वाहन चलाने वाले व तेजगति से फटाखा आवाज वाली बुलेट चालको के विरूध्द 38 चालान बनाये गये, कुल 49 वाहन चालको के विरूध्द मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई हैं व लगातार कार्यवाही जारी हैं।