•कन्नौद । रंगपंचमी पर शनिवार को नगर में सर्व हिंदू समाज के द्वारा राधा-कृष्ण फाग गेर यात्रा निकाली गई। यात्रा में जहां इंदौर से आई स्वर्ग से सुंदर राधा कृष्ण मंडली के कलाकार यात्रा में आकर्षण का केंद्र रही ।फाग यात्रा में डीजे की धुन पर युवा खूब थिरके। रंग-गुलाल से नगर की सड़कें सराबोर हो गई। इस दौरान पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की। सुबह 11. बजे जेल वाले हनुमान मंदिर से फाग यात्रा की शुरुआत हुई। रंग,गुलाल और फूलों की बौछार के बीच लोग उत्साह में रंगे नजर आए।नगर में निकली फाग यात्रा के साथ ही गली-मोहल्लों में भी रंगपचंमी पर उल्लास का रंग उड़ा। महिलाओं और बच्चों ने जमकर एक-दूसरे को रंग लगाया। कई क्षेत्रों में रंग पचंमी पर सामूहिक आयोजन हुए फूलों की पंखुड़ियां और गुलाल उड़ा। इसके साथ ही फव्वारों से रंगों की बौछार का भी लोगों ने जमकर मजा उठाया। फाग यात्रा नगर के बस स्टैंड गोल्डन चौपाटी बड़ी हवेली गणेश चौक नगर पालिका चौराहा से यात्रा के गुजरने के दौरान नगरवासियों ने छत पर खड़े होकर नजारे देखे। कई लोगों ने छतों से यात्रा में पानी की बौछारें भी की। करीब तीन घंटे तक नगर में घूमने के बाद दोपहर दो बजे सतवास रोड स्थित गौरी वधन शिवालय पर यात्रा का समापन हुआ।फाग यात्रा के दौरान विधायक आशीष शर्मा अलग रंग में नजर आए। रंग-गुलाल से पटे विधायक पूरे समय यात्रा में झूमते रहे। विधायक डीजे पर भी खूब थिरके। रंगपंचमी पर पुलिस का सख्त पहरा रहा। नगर के सभी चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई। फाग यात्रा के दौरान थाना प्रभारी तहजीब काजी उप निरीक्षक राहुल रावत सहित पुलिस बल मौजूद रहा।