ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की हालत नाजुक है। डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल सुपरविजन में रखा है। महारानी के हेल्थ को लेकर बकिंघम पैलेस की ओर से बयान भी जारी किया गया है। न्यूज एजेंसी मुताबिक, महारानी एलिजाबेथ द्वितीय चिकित्सकीय देखरेख में हैं। डॉक्टर ‘महामहिम के स्वास्थ्य के लिए चिंतित’ हैं। इधर, ब्रिटिश प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने भी इस खबर पर चिंता जताई है। उन्होंने ट्विट कर लिखा- बकिंघम पैलेस की खबर से पूरा देश चिंतित होगा। मेरे विचार और हमारे यूनाइटेड किंगडम के लोगों के विचार इस समय महारानी और उनके परिवार के साथ हैं।
नमस्कार... दैनिक आवाज न्यूज़ पोर्टल में आपका स्वागत है WELCOME TO DAINIK AAWAJ NEWS PORTAL (भारत सरकार डिजिटल मीडिया आचार संहिता 2021 के तहत ) खबर भेजने क लिए संपर्क करे - +91 93992 65046 विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9399265046,8965950061