कन्नौद,गुरुवार को स्थानीय डाक बंगला परिसर में डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई गई।कार्यकम की शुरुआत भारत माता,दीनदयाल उपाध्याय, डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर की।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक पं.आशीष शर्मा ने मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डाला साथ ही कार्यकर्ताओं को मुखर्जी के बताए मार्ग पर चलने की नसीहत दी।

इस दौरान पूर्व विधायक ब्रजमोहन धूत मंडलाध्यक्ष विजय गुर्जर राजेश जोशी राधेश्याम जाट रुपेश शर्मा डॉक्टर शिव पटेल राजकुमार वर्मा अनोखी लाल चौहान संजय शर्मा हरिराम करवाड़ा अनिल नागर मोहन पंचोली जेपी जाट रामनिवास भाकर राधु खत्री दिलीप यादव सरपंच हिम्मत सिंह दरबार लोकेश राठोर मांगीलाल खत्री रामविलास पासवान टिंकी बरेला पप्पू फडोलिया आकाश जौहरी राधेश्याम गरीड धर्मेंद्र जायसवाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे
कन्नौद से प्रदीप श्रोत्रिय की रिपोर्ट