
कन्नौद। बुधवार को बिजवाड़ के बीजेश्वर मंदिर पर दस से बारह गांवों के किसानों की संयुक्त बैठक हुई ।जिसमे राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनने वाले फोर लेन में जिन किसानों की जमीन फोर लेन में जा रही है उनको मुआवजा कम मिलने को लेकर बैठक हुई।28 जुलाई से कन्नौद में धरना प्रदर्शन करें।27 जुलाई को स्थानीय विधायक आशीष शर्मा से उनके निवास पर पीड़ित किसान मिलेंगे। समय्या हल होने तक धरना जारी रहेगा। इस अवसर पर किसान शिवप्रसाद राठौर , अजीत भाटिया , नाहर सिंह असके संतोष साहू वीरेंद्र सिंह राठौड़ दिलीप भंवर जगदीश खोजा नाना गुर्जर रोहित माफी दार योगेंद्र दरबार रवि गोयल मुकेश यादव सुरेश साहूआदि आदि जन उपस्थित रहे।

• प्रदीप श्रोत्रिय की रिपोर्ट