
कन्नौद। बुधवार को श्री बालाजी अकैडमी कन्नौद में इन्वेस्टीचर्स सेरेमनी का आयोजन किया गया। विद्यालय की काउंसिल के सदस्यों एवं सभी हाउस की काउंसिल के सदस्यों के द्वारा परेड की गई । कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के संचालक महोदय गोविंद गर्ग के द्वारा दीप प्रज्वलन करने के साथ हुआ। विद्यालय की प्राचार्या सुनैना शर्मा के द्वारा काउंसिल के सदस्यों को शपथ ग्रहण करवाई गई एवं प्राचार्या महोदया, डायरेक्टर सर एवं विनीता मैम के द्वारा काउंसिल के सदस्यों को बेजेस प्रदान किए गए। सभी हाउस के लिए भी काउंसिल का आयोजन भी किया गया एवं हाउस प्रमुखों के द्वारा काउंसिल के सदस्यों को भी प्रदान किए गए एवम प्रतिज्ञा ली गई । हेड बॉय राघव एवम हेड गर्ल के बुलबुल चौहान का चयन किया गया। इसके बाद बालकों के द्वारा आकर्षक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का संचालन अनादि ओझा और दिव्यांशी माकड़ के द्वारा किया गया।
• प्रदीप श्रोत्रिय की रिपोर्ट