कन्नौद। चिटफंड कंपनियों के पीड़ित एजेंट व जमाकर्ता परिवार की ओर से आज सतवास में बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में शामिल होकर सभी साथीयों ने भारत सरकार से मांग करते हुए सभी कम्पनियों में फंसीं जमा पूंजी वापस दिलाने में मदद के लिए गुहार लगाई है इस मौके पर पर्ल्स ग्रुप, यू एस के, मालवांचल,जीएनडेरी, एन आई सी एल,बीएनपी इंडिया, आदि और भी कई अन्य कम्पनियों के जमाकर्ता पीड़ित एजेंट इकठ्ठा हुए। इस मीटिंग में तप जप संगठन की ओर से मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश पटेल ,बागली तह. अध्यक्ष श्री अम्बाराम जाट खातेगांव तह. उपाध्यक्ष मानसिंह दरबार और कनौद से जगदीश मालवीय, शामिल हुए।सभी की सहमति से सतवास तह.का गठन किया गया अध्यक्ष बलराम रानियां, उपाध्यक्ष जगदीश यादव, महासचिव दीपक सोनेर को तहसील स्तर पर जिम्मेदारी दी गई। सभी साथीयों ने पहले भुगतान, फिर मतदान के नारे भी लगाए।
