
कन्नौद। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमानिया में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा आग लगाकर घटना को अंजाम दिया गया।संस्था के प्रचार किशन लाल जाटव ने बताया कि शनिवार रविवार को शासकीय छुट्टी होने के कारण स्कूल बंद था। सोमवार को किसी काम को लेकर संस्था के प्राचार्य विद्यालय पहुंचे तो पता चला कि विद्यालय के ऑफिस के दरवाजे का ताला टूटा है और साइड वाले कमरे का भी ताला टूटा है।कमरे में पहुंचने पर देखा गया कि कमरे में रखी हुई दो एलईडी टीवी सरकारी दस्तावेज अज्ञात व्यक्ति के द्वारा जला दी गई और स्कूल परिसर में शॉर्ट सर्किट कर सीसीटीवी कैमरे भी बंद कर दिए गए थे उक्त घटना की जानकारी संस्था प्राचार्य के द्वारा पुलिस थाने कन्नौद में दी गई है। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी तहजीब काजी की ओर से घटना के विवेचना के लिए महेंद्र सिंह रावत को उक्त घटना के लिए शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल में पहुंचाया गया।
•प्रदीप श्रोत्रिय की रिपोर्ट