
सुन्द्रेल। संपूर्ण देवास जिले में निकली जा रही स्नेह यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा।संपूर्ण मानव समाज के उत्थान एवं कल्याण के लिए पूज्य संतों के सानिध्य में निकाली जा रही स्नेह यात्रा जो देवास जिले में 16 से 26 अगस्त तक निकलेगी यह यात्रा कन्नौज विकासखंड में 25 अगस्त को प्रवेश करेगी यात्रा का गांव गांव में हिंदू समाज द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा।कन्नौद विकासखंड में यात्रा कन्नौद नगर से प्रारंभ होकर किलोदा बागन खेड़ा कलवार मलजीपुरा बिजवाड़ हतनोरी गुरु नानक नगर कालापाठा बोरानी सुन्दैल बाधावा नयापुरा चंदकेशर बांध कांटा फोड़ सिंगोड़ी वैरागडा गोदना सहित संपूर्ण सेक्टर में घूमेगी यात्रा का स्वागत गायत्री परिवार पतंजलि योगपीठ ओम शांति आर्ट आफ लिविंग परिवार पंडित कमल किशोर नागर गौ भक्त मंडल एवं गांव-गांव में गठित रामायण पारायण मंडल के भक्तों के द्वारा स्वागत की तैयारी की जा रही है।
• मुकेश कुमार जोशी | दैनिक आवाज़