
कन्नौद। पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग करते हुए कन्नौद में मंगलवार को मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मांगीलाल मालवीय के नेतृत्व में विधायक पंडित आशीष शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपकर पत्रकार सुरक्षा कानून जल्दी लागू करने की मांग की। ज्ञापन का वाचन ओमप्रकाश परमार ने किया जिसमें बताया गया। कि म.प्र. में पत्रकारों को प्रताडित करने मारपीट हत्या आदि घटनाए बढ़ती जा रही है। और असामाजिक तत्व पत्रकारो को प्रताडित करते रहते है। क्योकि यहाँ कोई मजबूत कानून नही है। और इस प्रकार जनहित में कार्य करने वाले पत्रकार सरकार जनता के बीच माध्यम है जो जन समस्या को सरकार तक पहुचाते है। वही सरकार की जन हितेषी योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुचाते है। पत्रकारों के द्वारा ही समाज की हर गतिविधि पुलिस की गतिविधि प्रशासन की गतिविधि को सूचना तंत्र के माध्यम से जन-जन तक पहुचाया जाता हैं। लेकिन पत्रकारों के हित में यह कानून बनाने तथा पत्रकारों को पेंशन देने के मामले को म.प्र. सरकार द्वारा सतत टाला जा रहा है। जबकि पिछले दस वर्षों में पहले की अपेक्षा पत्रकारों की हत्या मारपीट तथा प्रताडना की घटनाए सतत बढ़ती जा रही है। क्योंकि कानून का भय असामाजिक तत्वों को नही के बराबर हैं। जबकि पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करना बहुत जरूरी हैं। क्योंकि पत्रकारों को अपना जनहितेषी कार्य करने मे संबल प्रदान करेगा। वही शासकिय अधिकारी कर्मचारी से जब जन हित मे चर्चा करते है या समाचार प्रसारित करते हैं तो वह भी दुर्भावना पूर्वक कार्यवाही करते हुए उनको प्रताडित करते हैं और उससे निष्पक्ष जाचं नही होती है।
इस सम्बंध मे त्वरित कोई निर्णय नही लिया जाता है, तो पत्रकारों द्वारा आंदोलन का रूख अपनाया जायेगा। ज्ञापन सोपते समय मुख्य रूप से म.प्र. श्रमजीवी पत्रकार संघ कन्नौद के ब्लॉक अध्यक्ष मांगीलाल मालवीय, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष ओमप्रकाश परमार, महेश साहू, विनोद भूतड़ा, अतुल गुप्ता, श्रीराम पटेल, राकेश अजमेरा, मेहबूब खान, राजकुमार मोदी, दीपक धूत, अरुण उईके सहित अन्य पत्रकार शामिल थे।
• प्रदीप श्रोत्रिय की रिपोर्ट