
शिक्षक दिवस के उपलक्ष में ब्लाक स्तरीय शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्नौद में किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता B E O गुरुदत्त शर्मा ने की।
निर्णायक समिति में पुष्पेंद्र राठौर ओमप्रकाश जोहरी, नारायण जोशीला(सतवास) थे।शैक्षिक संगोष्ठी में शिक्षक वर्ग में संतोष बिछोले शासकीय कन्या हायर सेकंडरी कन्नौद और शिक्षिका वर्ग में अंजलि राठौर शासकीय हाई स्कूल कलवार का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया।कार्यक्रम का संचालन लखन सोलंकी और आभार संकुल प्राचार्य हरिओम पंचोली ने किया।
• प्रदीप श्रोत्रिय की रिपोर्ट,