पानीगांव में रामदेव दशमी के अवसर पर दो स्थानों से रामदेव जी महाराज की शोभायात्रा ग्राम में स्थित जतरा मैदान एवं रामदेव चौक स्थित बाबा रामदेव जी के मंदिरों से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से निकाली गई।

भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला उपाध्यक्ष महेंद्र एस जाट के नेतृत्व में दीपक बड़ोनिया, लखन बैरागी, संजय जाट, विजेश धारवाल, किट्टू जाट आदि ने दोनों समितियों से मुकेश खत्री, रमेश प्रजापत, मनोहर गवली, चंदर पटेल का साफा और केसरिया दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। श्रद्धालुओं ने जगह जगह पूजन अर्चन किया गया।

ग्राम पंचायत सरपंच भरतसिंह उलालिया, उपसरपंच प्रतिनिधि अजय व्यास के नेतृत्व में माताजी मंदिर चंद्रशेखर आजाद चौक में खीर की प्रसादी का वितरण किया गया। इस दौरान पुरुषोत्तम जाट, राजेंद्र उलालिया, कपिल बासवाल, सत्यनारायण दोदा, अंकित खत्री, सचिन जाट, संजय प्रजापत, संदीप पेरवाल, जितेंद्र गवली, मनोहर राणा, छगन नागवाल, जितेंद्र पेरवाल, अक्षय जाट, अंकित जाट सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।