
मुकेश कुमार जोशी / सुन्द्रेल। समीपस्थ ग्राम जिलवानी मैं बाबा रामदेव का विशाल भंडारा संपन्न हुआ बाबा रामदेव के जन्मोत्सव के उपलक्ष में इस विशाल भंडारे में क्षेत्रीय लोगों ने महाप्रसादी ग्रहण की बाबा के जन्मोत्सव के उपलक्ष में दशमी पवं पर आयोजित बाबा के मंदिर प्रांगण में विशाल जम्मा जागरण का विशाल कार्यक्रम रात्रि में रखा गया जिसमें सभी क्षेत्र की भजन मंडलियों ने भाग लिया ज्ञात राहे की ग्राम जिलवानी में बाबा रामदेव का विशाल मंदिर मीणा समाज के प्रतिष्ठित परिवार जोनवाल परिवार द्वारा बनाया गया है और यह जम्मा जागरण एवं विशाल भंडारा भी जोनवाल परिवार के निजी खर्चे पर करवाया गया इस विशाल भंडारे में क्षेत्र के 5000 धार्मिक लोगों ने बाबा की महाप्रसादी ग्रहण की इस अवसर पर दिनेश जोनवाल डॉक्टर पुरुषोत्तम मिणा लखन जोनवाल रामेश जोनवाल मुकेश जोनवाल डॉ धर्मेंद्र मीणा दिनेश नारेडा ओम मेहर संतोष मेहर दिनेश जोनवाल डॉ महेंद्र मिणा सहित सभी परिवार वालों ने मंदिर परिसर में बाबा रामदेव की पूजा अर्चना की।