
मुकेश कुमार जोशी / सुन्द्रेल। कांटाफोड़ के वरिष्ठ पत्रकार इंद्र मोहन सिंह भाटिया के दुखद निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर है स्वर्गीय श्री भाटिया पत्रकारिता जगत में एक आदर्श व्यक्तित्व थे एवं मध्य प्रदेश आंचलिक पत्रकार संघ के संपूर्ण देवास जिले के अध्यक्ष भी रहे थे स्वर्गीय श्री भाटिया के दुखद निधन पर वरिष्ठ पत्रकार एवं वरिष्ठ अधिवक्ता श्री प्रवीण चौधरी बागली श्री मन्नू भाटिया पानीगांव श्री विनोद भूतड़ा कन्नौद श्री पवन पुरोहित हिंदू सुन्दैल श्री अतुल गुप्ता कन्नौज श्री विनोद राठी सतवास श्री नाथू सिंह सेंधव चापडा श्री अजय बारवाल अकबरपुर श्री कैलाश मुदगल पानीगांव श्री नर्मदा जोनवाल मीना सुन्देल श्री दीपक दोसारिया हाटपिपलिया श्री कमल गर्ग कन्नौज श्री कैलाश परिहार कन्नौज श्री मुकेश जोशी सुन्देल श्री दीपक शर्मा सुंद्रेल आदि पत्रकारों ने श्री भाटिया के निधन पर अशोक वक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।