
नर्मदापुरम। होशंगाबाद के बच्चे का राज्य स्तरीय फुटबॉल टीम में चयन हुआ है। कोच श्री मूलचंद रैकवार की देख रेख में सैकड़ो बच्चे सुबह शाम फुटबॉल के लिए अभ्यास करते हैं। जिसका परिणाम उनकी खेल प्रतिभा में देखने को मिला है। अंडर 17 वर्ग में महेन्द्र रैकवार का राज्य स्तरीय टीम के लिए चयन हुआ है। वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ियों से पूछने पर पता लगा कि कोच श्री मूलचंद रैकवार जूनियर खिलाड़ियों के प्रति काफी समर्पित है, अधिकतर बच्चों की आर्थिक स्तिथि कमजोर होने के बावजूद उनकी स्पोर्ट्स किट व फेडरेशन के अन्य खर्चो का वहन अपनी जेब से करते है। बता दे श्री रैकवार एक प्रशासनिक अधिकारी है, फिर भी अपने छुट्टी वाले दिन वो जूनियर बच्चों को मार्गदर्शन देकर एक बेहतर खिलाड़ी बनने के लिए प्रेरित करते है।खिलाड़ियों को नियमित रूप से कोचिंग दी जाती है, ताकि बच्चे का पूर्ण विकास हो सके।महेंद्र ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर अपनी जगह पक्की कर राज्य की फुटबॉल को गौरवान्वित किया है।डीएफए के सचिव श्री दीपक परदेशी ने महेंद्र को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी और भविष्य के लिए उनकी सफलता की कामना की।महेंद्र का चयन अंडर 17 टीम में होने से खिलाड़ियों के साथ-साथ परिवार, स्कूल, कोच,जिले व पुरे नर्मदापुरम संभाग में खुशी की लहर दौड़ गई है।उम्मीद है कि जिले का ये खिलाड़ी विश्व में सितारा बनकर उभरेगा।कोच श्री रैकवार ने बच्चे की इस उपलब्धि का श्रेय उसकी प्रतिभा,मेहनत, लगन और उसके माता पिता के संघर्ष को दिया एवं महेंद्र के मंगल भविष्य की कामना भी की।
विकास नंदानिया
प्रधान संपादक (दैनिक आवाज़ )..✍️