फड़ के स्थान पर पुलिस के आने की सूचना देने के लिये लगाते थे रुपये देकर मुखबीर
छड़ जमाने वाले प्रमुख आरोपियों का पर्दाफाश

•प्रदीप श्रोत्रिय / कन्नौद। जुआ खिलवाने वाले को 110 द.प्र. स. में बाउण्ड ओवर करवाया गया। थाना क्षेत्र में जुआ चलाते पकड़े जाने पर होगी 122. द.प्र. स. व रासुका, जिला बदर जैसी की कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महोदय देवास सम्पत उपाध्याय द्वारा सामाजिक अपराध जुआ सट्टा पर रोक लगाने के निर्देश दिये गये थे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आकाश भूरिया द्वारा क्षेत्र के जंगल पहाड़ो में छड़ लकड़ी पर जुआ चलाने वालो पर शख्त कार्यवाही हेतु एसडीओपी कन्नौद श्रीमति ज्योति उमठ बघेल को अपने अनुभाग के थानो में कार्यवाही हेतु बताया गया जिसके पालन में टी तहजीब काजी द्वारा कुसमानिया, चपलासा, बहिरावद क्षेत्र में मुखबीर लगाये गये ग्रामीण से जानकारी ली गई जानकारी मिली कि जंगल पहाड़ी पर स्थान बदल बदल कर कुछ व्यक्ति छड़ जुआ जमाते हैं और आस पास के लोग वहाँ जुआ खेलने आते हैं पुलिस टीम द्वारा कई बार दबिश दी गई परन्तु भौगौलिक स्थिति जंगल पहाड़ का लाभ उठाकर भाग जाने से जुआ फड़ हाथ में नहीं आ पाया था यह भी जानकारी मिली थी कि जुआ फड़ तथा पुलिस के आने के रास्तों पर कुछ लोगो को जुआ फड़ संचालको द्वारा पुलिस के आने की सूचना देने हेतु पैसे देकर लगाया जाता है जो पुलिस के मोमेंट की जानकारी दे देते हैं।पुलिस टीम कन्नौद द्वारा कार्ययोजना बनाकर ऐसे स्थान चिन्हित किये गये जहाँ छड़ जुआ संचालित होता है और मुखबीर भी चिन्हित किये गये। दिनांक 15.10.2023 को पुलिस मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि चपलासा के बड़कु जंगल में जुआ फड़ चल रहा है। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पहले पुलिस की सूचना देने वालो को पकड़ा गया फिर जुआ फड़ पर दबिश दी गई तो जुआ खेल रहे आरोपियों में भगदड़ हुई। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी गुरु पिता अनवर जाति फकीर उम्र 32 साल निवासी कब्रिस्तान मोहल्ला कन्नौद व ओम पिता बाबूलाल जाट उम्र 32 साल निवासी ग्राम चपलासा थाना कन्नौद व रोहित पिता कमल नाल उम्र 19 साल निवासी कसाबा मोहल्ला कन्नौद, सलीम पिता इब्राहिम शाह फकीर उम्र 46 साल निवासी बुरुटखेडा का होना बताया। आरोपीगण व फड़ से कुल मधुका 17300 रुपये नगदी व 52 तास पत्ते जप्त किये गये। आरोपीगण से पूछताछ पर जानकारी मिली कि 6 अन्य आरोपी पुलिस को देखकर फड़ से भाग गये जिनकी तलाश की जा रही है। आरोपीगण से यह भी जानकारी मिली कि जुआ फड़ संचालित करने में मुख्य आरोपी भुरु पिता अनवर जाति फकीर उम्र 32 साल निवासी कब्रिस्तान मोहल्ला कन्नौद व उसके चपलासा का देवाजी व नारायण सिंह की पार्टनरशीप में जुआ चलाता है और जुआरियों को ब्याज पर पैसे उपलब्ध करवाता है। आरोपीगण के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई। जिसमें आरोपीगण को जेल भेजा गया। शेष फरार आरोपियों की तलाश जारी है। जुआ फड़ पर शख्ती से प्रतिबंध लगाये जाने हेतु द.प्र.स. 110 की कार्यवाही भी की जा रही है एसडीएम कन्नौद द्वारा इस प्रकार के अन्य फड़ संचालित करने • वालो को भी बाउण्ड ओवर कराया गया है। अब यदि इनके द्वारा थाना क्षेत्र में जुआ या अन्य अपराध घटित किया जाता है तो इनके विरुध्द द.प्र. स. 122 व रासुका, जिला बदर जैसी शख्त कार्यवाही की जावेगी।
