
मुकेश कुमार जोशी / सुन्द्रेल। ग्राम सुन्दैल के प्राचीन श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर तालाब किनारे वाले मंदिर पर ग्राम के कृषक परिवार के हनुमान भक्त एवं सकल हिंदू समाज के समाजसेवी श्री छोटेलाल मरमट मिणा ने राम भक्त हनुमान जी की प्रतिमा को चांदी का मुकुट बनवा करके चढ़ाया ज्ञात रहे की प्राचीन श्री हनुमान जी की प्रतिमा मुकुट विहीन थी अब मुकुट चढ़ाने के बाद प्रतिमा का स्वरूप भव्य दिव्या एवं चमत्कारिक स्वरूप में आ गया हैइस दौरान हनुमान भक्त श्री छोटेलाल ने नवरात्र पर्व के चलते कन्या पूजन करके मंदिर पर आरती पूजन एवं कन्या भोज का कार्यक्रम भी करवाया जिसमें सभी ग्राम की कन्याओं ने कन्या भोजन कर महा प्रसाद ग्रहण किया।
