
• पानीगांव | सांस्कृतिक विशेष : पानीगांव की वर्षों पुरानी परंपरा के निर्वहन के रूप में शारदीय एकादशी से शारदीय गरबा महोत्सव का प्रारंभ हुआ। झंडाचौक में ग्राम के सबसे प्राचीन सार्वजनिक नवयुवक गरबा उत्सव समिति के गरबा पांडाल में सैकड़ों वर्षों से जारी परंपरा के अनुसार अंबे माता की घटस्थापना ज्योत प्रज्वलित कर की गई। इसके पूर्व चंद्रशेखर आजाद चौक स्थित अम्बे माता मंदिर एवं झंडा चौक स्थित अम्बे माता के पांडाल में चल समारोह में ढोल ढमाकों के साथ मातारानी के घट लाए गए तथा पूजन के साथ घटस्थापना कर ज्योति प्रज्वलित की गई। यह जानकारी शिवप्रसाद बागरवाल एवं सरपंच भरतसिंह उलालिया ने दी।
