
कन्नौद। खातेगांव से भाजपा कार्यकर्ता के साथ अनुविभागी अधिकारी कार्यालय तक नामांकन रैली निकाली।जहाँ अनुविभागीय अधिकारी प्रवीण प्रजापति को अपना नामांकन दाखिल कराया ।भाजपा प्रत्याशी आशीष गोविंद शर्मा ने इमली बाजार श्री राम मंदिर चौराहा,जवाहर चौक चौपाटी, अटल चौराहा,इमली बाजार,अग्रसेन चौराहा ,बस स्टैंड होते हुए हजारों कार्यकर्ताओं के साथ पैदल मार्च करते हुए रैली निकाली रैली में भाजपा के ध्वज लिए सैकड़ो कार्यकर्ता जय भाजपा विजय भाजपा एक ही अरमान आशीष शर्मा का नारे लगाते हुए लहर चली लहर चली आशीष शर्मा की लहर चली,के साथ उत्साहित कार्यकर्ता चल रहे थे तो वहीं भाजपा प्रत्याशी घर-घर पहुंचकर भाजपा और अपने समर्थन में वोट की अपील करते हुए समर्थन मांग रहे थे इस दौरान कई बुजुर्ग महिलाओं के द्वारा तो कई युवाओं के द्वारा उन्हें विजय श्री का तिलक वा आशीर्वाद दिया।इमली बाजार स्थित भाजपा कार्यालय का शुभारंभ भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा विधानसभा संयोजक डॉक्टर आर एन यादव विधानसभा प्रभारी सह प्रभारी पोपेन सिंह बग्गा राजेश चौहान विधानसभा के चारों मंडल के मंडल अध्यक्ष के साथ ही हरणगांव,कन्नौद,नेमावर सहित कई ग्रामीण युवा कार्यकर्ता वरिष्ठ कार्यकर्ता युवा कार्यकर्ता महिला कार्यकर्ता उपस्थित रहे।इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष भाजपा प्रत्याशी ने कार्यकर्ताओं को बूथ लेवल पर कार्य करने के साथ ही इस चुनावी रण में जीतोड मेहनत कर ऐतिहासिक जीत बीजेपी की दर्ज करना है भाजपा से लोग जुड़ने को तैयार हैं भाजपा की नीति रीति व विकास कार्य उन मतदाताओं तक पहुंचाएं सरकार की उपलब्धियां क्षेत्र में किए गए विकास कार्य जन जन तक पहुंचाएं, खातेगांव विधानसभा भाजपा का गढ़ रहा है यहां जब इंदिरा गांधी कि कांग्रेस सरकार थी उसे समय भी पूरे प्रदेश में दो विधायक चुनकर गए थे उसमें हमारे खातेगांव विधानसभा से गणपत पटेल जी बीजेपी से विधायक चुने गए थे यहां स्वर्गीय किंकर जी जिन्होंने भाजपा के कार्यकर्ताओं को गड़ा है जिनकी मेहनत से खातेगांव विधानसभा निरंतर बीजेपी का गढ़ बनती गई है और आज उन सब पितृ पुरुष के आशीर्वाद से तीसरी बार भाजपा ने आपके आशीष को मौका दिया है, यह चुनाव आशीष नहीं लड़ रहा है यह चुनाव आप सब लड़ रहे हैं,आप सब आशीष हैं और आपके ही आशीष से तीसरी बार भाजपा का कमल खिलने जा रहा है ,उक्त विचार आशीष शर्मा ने कार्यालय उद्घाटन के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहे।