
कन्नौद। खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के कन्नौद नगर में फारुख केलेवाले अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हुए।इस अवसर पर फारुख केले वाले को खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार दीपक जोशी द्वारा जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किए जाने का पत्र सोपा गया।कन्नौद नगर के बहिरावद रोड पर गार्डन में कांग्रेस कार्यालय शुभारंभ के अवसर पर वार्ड 04 के निर्दलीय पार्षद फारुख केलेवाले, विनोद तापड़िया व जितेंद्र पंवार कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। इस अवसर पर खातेगांव से कांग्रेस के उम्मीदवार दीपक जोशी द्वारा फारुख केले वाले को जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर एवं जितेंद्र पवार को नगर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किए जाने के पत्र सौंपे गए। इस दौरान बड़ी संख्या में केलेवाले के समर्थक भी मौजूद थे। इससे पहले फारुख केले वाले एवं अपने समर्थकों के साथ नगर के बस स्टैंड से ढोल बाजो के साथ जुलूस के रूप में कांग्रेस कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर वहां पहुंचे थे। जहां पर कांग्रेस उम्मीदवार दीपक जोशी द्वारा उत्पादन के पश्चात उन्हें नियुक्त पत्र सौंप गए। इस अवसर पर पूर्व विधायक कैलाश कुंडल मनीष चौधरी गौतम बंटू गुर्जर,ओम पटेल,राजू तिवारी,मनोज होलानी,राजेंद्र राठी रमजान खान,अकरम खान,सुनील वर्मा,अंतिम हारु श्रोत्रिय,सादिक खान,राजेश टुवानी,विजय बैरागी,फारूक शेख,महेंद्र श्रोत्रिय,रोहित तिवारी,संतोष पंडा आदि सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं नगर व आसपास अंचल के कार्यकर्ता उपस्थित थे।