HomeE-Paperविकासखंड स्तरीय शाला खेलकूद प्रतियोगिता शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में संपन्न...

विकासखंड स्तरीय शाला खेलकूद प्रतियोगिता शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में संपन्न 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बोले बेहतर स्वास्थ्य के लिए खेल जरूरी है

प्रदीप श्रोत्रिय / कन्नौद : गुरुवार को ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान पर आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में विकासखंड स्तर के निजी एवं शासकीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं ने अपना दमखम दिखाया। खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी पंकज जाट गुरु दत्त शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रवज्जलित कर शुभारंभ किया। प्रतियोगिता मे बच्चों ने खो-खो, कबड्डी,आदि खेलों में अपने जौहर दिखाए विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभाओं की बदौलत अपने-अपने विद्यालयों के लिए जीतकर गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान किया अब ब्लॉक स्तर पर चयनित होने वाले सफल प्रतिभागियो को 30 जुलाई को होने वाले जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता भाग लेकर अपना दमखम दिखाएंगे। इस अवसर पर खेल शिक्षक रामसुख बेनीवाल सलीम खान गोविंद टूकटावा मोनू राजपूत निलेश बिंजवा अंकिता दाधीच नेहरू युवा केंद्र कन्नौद कमल सोलंकी युवा समन्वयक खेल एवं युवा कल्याण विभाग उत्कृष्ट विद्यालय कन्नौद इस दौरान मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन शिक्षक लाखन सोलंकी के द्वारा किया गया कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य रामभरोस परमार के द्वारा किया गया

RELATED ARTICLES

Most Popular