कन्नौद। बुधवार को तालाब मोहल्ला स्थित बकरेश्वर महादेव मंदिर में ज्ञान की देवी मां सरस्वती का जन्मोत्सव बसंत पंचमी के अवसर पर मंदिर में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा की पूजन कर बसंत पंचमी मनाई गई। पंडित हरीश शर्मा एवं साहित्यकार कुमार मिलिंद के द्वारा माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित पूजा अर्चना करवाई गई। साथ ही आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान मंदिर के व्यवस्थापक पं. रमेशचंद्र शर्मा का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया इसके पश्चात नगर के सभी कलमकारों के द्वारा मंदिर परिसर में बैठक आयोजित की गई। जिसमें पत्रकारों के द्वारा क्षेत्र की समस्याओं को मिल कर हल करने एवं पत्रकारों की एकता की बात कही गई। बसंत पंचमी के मौके पर पत्रकार विनोद भूतड़ा, ब्लॉक अध्यक्ष मांगीलाल मालवीय, प्रेस परिषद अध्यक्ष संजय शर्मा, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष ओमप्रकाश परमार, महेश साहू, रमेश डाबी, अतुल गुप्ता, राजेश परमार, भरत शर्मा, प्रदीप श्रोत्रिय, आदित्य श्रोत्रिय ओमप्रकाश टांडी, मेहबूब खान, दीपक धूत सचिन टांडी सहीत अन्य पत्रकार उपस्थित थे।
बसंत पंचमी पर ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई
RELATED ARTICLES