सुन्द्रेल । बड़े ही गौरव की बात है की, डिजिटल कॉन्वेंट स्कूल के बच्चो द्वारा सभी बोर्ड परीक्षाओ में लगभग शत प्रतिशत (100%) अंक अर्जित किया हैं| जबकि पुरे मध्यप्रदेश का रिजल्ट की बात करे तो, हाई स्कूल में 59.99% एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा में 56.74% रहा है| सभी बच्चो के इस प्रकार के प्रदर्शन से पूरा विद्यालय परिवार बेहद खुश है| बच्चो ऐसा रिजल्ट पहली बार नहीं अपितु बिगत तिन बर्षो से बच्चो ने सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम विद्यालय को दिया है| इस बेहतर रिजल्ट से विद्यालय के समस्त पालकगण, चेयरमेन जगदीश (रम्मू) पटेल, प्राचार्य प्रदीप उपाध्याय, उपप्राचार्या वर्षा उपाध्याय एवं समस्त स्टाफ में ख़ुशी की लहर दौड़ गई| सभी ने मिलकर विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
डिजिटल कॉन्वेंट स्कूल के बच्चो ने लगातार तृतीय वर्ष भी सभी बोर्ड परीक्षाओ में दिया 100% रिजल्ट
RELATED ARTICLES