सुन्द्रेल बिजवाड (दीपक शर्मा)। क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं को लेकर क्षेत्र वासियो में आक्रोश है विगत चार-पांच दिनों से चोरों की क्षेत्र के विभिन्न गांव में में दस्तक होने से लोगों में दहशत है स्थिति यह है कि अब लोग रात में अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए खुद ही अपने गांव मे रात भर जगकर गस्त करने लगे है रविवार को क्षेत्र के विभिन्न गांव के ग्रामीणों ने पुलिस सहायता केंद्र बिजवाड़ के प्रभारी एसआई कैलाश नारायण परमार को एक ज्ञापन देकर रात्रि गस्त बढ़ाने एवं चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की है वही एक पखवाड़े पूर्व पानीगांव के भाजपा नेता हुकुमचंद अकोतिया के यहां हुई लाखों रुपए की चोरी का अभी तक सुराग नहीं लग पाया है ज्ञापन देते समय भाजपा के वरिष्ठ नेता पवन अकोतिया, लोकेंद्र सिंह दरबार धनश्याम पटेल, पूर्व सरपंच विक्रम सिंह गौड़,महेंद्र एस जाट,धर्मेंद्र जायसवाल,अर्जुन परिहार, संतोष मुकाती, रामभरोस जायसवाल, दिनेश आशापुरे, मनोज गवली,सचिन शर्मा, दिनेश पंचोली, दीपक शर्मा,मोहन मुराडिया, दीपचंद गवली, जैके भूतडा, विजय राजौरे, सहित बडी संख्या मे पानीगांव बिजवाड़ बाबडीखेडा सुन्द्रेल हतनोरी कालापाठा से दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।