जबलपुर/विकास नंदानिया । जबलपुर के वकील आदित्य सांघी के अनप्रोफेशनल रवैये को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सागर के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर सर्वेश जैन ने मध्यप्रदेश स्टेट बर काउंसिल को एक शिकायती पत्र लिखा है। पत्र में यह बताया गया है कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सागर के एक केस के संबंध में डॉ सर्वेश जैन द्वारा वकील सांघी से संपर्क किया गया। जैन द्वारा बताया गया कि पहले मैं सिंगल पिटीशनर के तौर पर कैसे लगाने वाला था, किंतु वकील सांघी द्वारा यह सलाह दी गई कि कैसे फरियादियों की तरफ से लगाया जाए। मैं इस बात पर वकील साहब को रजामंदी दे दी। जिसके लिए मेरे द्वारा 25000 की राशि उनके असिस्टेंट जयदीप के खाते में ट्रांसफर किए गए। पैसे लेने के तुरंत बाद सब के सुर बदल गए, उन्होंने कारण बताया कि वकालत नाम है पर ज्यादा खर्च आएगा।मैं अतिरिक्त खर्च का पूरा वहां करने को तैयार था। लेकिन सब सतत नाराज बने रहे और मेरा मोबाइल नंबर व्हाट्सएप और कॉलिंग पर ब्लॉक कर दिया। आगे जैन ने यह मांग की है कि वकील आदित्य सांघी जबलपुर का बातचीत करने का रवैया बिल्कुल अनप्रोफेशनल है और उक्त प्रकरण के आधार पर इनकी मध्य प्रदेश स्टेट बर काउंसिल से सदस्यता तुरंत समाप्त कर मुवक्कील के ₹25000 वापस किए जाएं।