सांकेतिक शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन के सातवे दिन नर्मदापुरम, सीहोर जिले के अतिथि शिक्षकों ने आंदोलन की संभाली कमान
लोक शिक्षण संचालनालय की आयुक्त महोदया शिल्पा गुप्ता के नाम माँगो का सौंपा ज्ञापन
भोपाल:- आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष के.सी.पवार, प्रदेशमहासचिव संतोष कहार ने बताया कि अतिथि शिक्षकों की प्रमुख लंबित मांग अनुभव के आधार पर विभागीय पात्रता परीक्षा लेकर नियमित शिक्षक बनाया जाये। तथा पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा 2 सितंबर 2023 को अतिथि शिक्षक पंचायत में की गई घोषणाओ के समस्त आदेश जारी कराने एवं वर्तमान समस्या सहित अन्य मांगों को लेकर अनिश्चितकाल के लिए सांकेतिक धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आज सातवा दिन है। जिसमें नर्मदापुरम, सीहोर जिले के अतिथि शिक्षकों ने सांकेतिक धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में उपस्थित होकर और अपनी माँग शासन प्रशासन तक पहुँचाया है। इस अवसर नर्मदापुरम जिलाध्यक्ष- संजय सराठे,सौरव तिवारी, महिला जिलाध्यक्ष-सुचिता चौहान,विवेक यादव,दिनेश बाथरी,गौरव तिवारी,चंद्रकांत चौरे,शिल्पा राजपूत, दीप्ति सोलंकी,प्रत्याशा पांडेय, शीला मांडवी,अर्चना मालवीय,नीतू साहू,रंजना भदौरिया,शबाना खान,कीर्ति गौर,वरूण ताम्रकर सीहोर जिले से नकुल बामनिया,अभिषेक पटेल, इमरतलाल खपरे,आदित्य मालवीय, रामसिंग मालवीय सहित उक्त जिलों के सैकड़ो अतिथि शिक्षक/शिक्षिकाओ की सातवे दिन कार्यक्रम में उपस्थित रहे।