HomeE-Paperदसवें दिन भी डटे रहे अतिथि शिक्षक नही हुई माँगे पूरी

दसवें दिन भी डटे रहे अतिथि शिक्षक नही हुई माँगे पूरी

सिवनी,डिंडोरी और बालाघाट जिले के अतिथि शिक्षकों की रही उपस्थिति

लंबित प्रमुख माँग,महापंचायत के आदेश और तात्कालिक समस्याओं को लेकर डीपीआई में सौंपा ज्ञापन

भोपाल: आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष के.सी.पवार, प्रदेशमहासचिव संतोष कहार प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बी.एम.खान, ने संयुक्त रूप से बताया कि 19 जून 2024 से लगातार लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के सामने प्रदेश भर के अतिथि शिक्षक क्रमिक सांकेतिक शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन करते चले आ रहे हैं किंतु आज दिनांक तक धरने के दसवें दिन भी अतिथि शिक्षकों की प्रमुख लंबित मांग अनुभव के आधार पर विभागीय पात्रता परीक्षा लेकर नियमित शिक्षक बनाया जाये। तथा पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा 2 सितंबर 2023 को अतिथि शिक्षक पंचायत में की गई घोषणाओ के समस्त आदेश जारी कराने एवं वर्तमान समस्या सहित अन्य मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन सांकेतिक धरना प्रदर्शन कार्यक्रम चलने का आज दसवां दिन है। किंतु आज दिनाँक तक इन अतिथि शिक्षकों की उपरोक्त मांगों में से कोई भी पूरी नही हुई है। जिसमें सिवनी,डिंडोरी और बालाघाट जिले के अतिथि शिक्षकों ने सांकेतिक धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में उपस्थित होकर और अपनी माँग शासन प्रशासन तक पहुँचाया है। इस अवसर पर सिवनी जिलाध्यक्ष- दिनेश राहंगडाले,अनुभव तिवारी, रमजान कुरैशी,संगीत डेहरिया, लखनलाल धुर्वे, कुसुमलाल मर्सकोले,डिंडोरी जिलाध्यक्ष-त्रिलोकसिंह ठाकुर,नीरज बिल्थरे, बालाघाट जिले से दुर्गा राहंगडाले, मुकेश सराठे सहित उक्त जिलों के सैकड़ो अतिथि शिक्षक/शिक्षिकाओ की दसवें दिन कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

17-11-2024

Dainik Aawaj E-Paper

Most Popular