प्रदीप श्रोत्रिय / दैनिक आवाज़ / कन्नौद:नगर कन्नौद के मेवाती मोहल्ले के निवासी अनवर खांन मेव पिता इमरत खान पटेल का कृषि कल्याण विभाग ब्लॉक मैनेजर की पोस्ट के लिए 36वी रैंक प्राप्त कर ना सिर्फ अपना बल्कि अपने माता-पिता,अपने परिवार के साथ क्षेत्र का नाम भी रोशन किया!गुरुवार को कृषि कल्याण विभाग BTM कि मेरिट लिस्ट जारी हुई जिसमें अनवर खांन मेव ने कृषि कल्याण विभाग ब्लॉक मैनेजर की पोस्ट के लिए 36वी रैंक प्राप्त की!अनवर खान ने अपनी पढ़ाई कन्नौद के उत्कृष्ट विद्यालय से की थी!12वीं के बाद अनवर खान ने एग्रीकल्चर प्रतियोगिता परीक्षा PAT निकाल कर एग्रीकल्चर से बीएससी और एमएससी की डिग्री हासिल की!डिग्री हासिल होने के बाद खान ने अपनी आगे की पढ़ाई के साथ प्रतियोगिता परीक्षा की लगातार तैयारी कर रहे थे!गुरुवार को जैसे ही मैरिट लिस्ट जारी हुई!परिवार और समाज में खुशी का माहौल बन गया!सभी ने अनवर खान को उनके उज्जवल भविष्य के लिए मुबारकबाद दी!कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) उन प्रमुख भागीदारी की संस्था है जो जिला स्तर पर कृषि के विकास को स्थायित्व प्रदान करने संबंधी कृषि की गतिविधियों में संलग्न हैं।यह कृषि प्रसार एवं अनुसंधान की गतिविधियों के एकीकरण के साथ ही सार्वजनिक कृषि प्रौद्योगिकी व्यवस्था प्रबंधन के विकेन्द्रीकरण की दिशा में किया जाने वाला एक सार्थक प्रयास है।