पानीगांव। इस्लामी नववर्ष मोहर्रम के मौके पर पुराने पंचायत भवन के पास स्थित चौकी पर गत दिवस ताज़िए रखे गए थे। आज दोपहर पश्चात इस्लामी अखाड़े के कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। ग्राम पंचायत पानीगांव द्वारा मोहर्रम कमेटी के सैयद असगर अली, नवाब खां, जलाल खां नायता, हसन खां, मुंशी खां, गफूर खां लोहार, शकील नायता, फारूक शेख, जाकिर बाबा आदि का साफा बांधकर इस्तकबाल किया गया। मोहर्रम कमेटी द्वारा सरपंच भरतसिंह उलालिया, कैलाश सेठी, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला उपाध्यक्ष महेंद्र एस जाट, प्रभुदास बैरागी, अजय व्यास, सचिव बाबूलाल सुलिया, पुरुषोत्तम जाट, चतुर्भुज विश्वकर्मा, सहायक सचिव जहीर खान, चौकी प्रभारी एसआई कैलाश नारायण परमार, आरक्षक दिलीप बेंडवाल का साफा बांधकर इस्तकबाल किया। हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश करते हुए बड़ी संख्या में हिंदू मुस्लिम समाजजनों ने ताजियों पर लोबान और रेवड़ी चढ़ाए। स्थानीय कर्बला पर ताजियों को ठंडा किया गया।