पानीगांव।पानीगांव के भिलाली मोहल्ला के रहवासियों ने जनसहयोग से शिव मंदिर का निर्माण करवाया है, जिसमें भगवान की प्रतिमाओं के प्राणप्रतिष्ठा का अनुष्ठान आज शुक्रवार से प्रारंभ हुआ।
यह जानकारी देते हुए पंडित विवेक तिवारी ने बताया कि बैंड बाजों के साथ बंगाली चौराहे से शोभायात्रा निकालकर शिवलिंग एवं शिव परिवार की प्रतिमाओं की आगवानी की गई। पं जगदीशचंद्र तिवारी के मार्गदर्शन में प्राणप्रतिष्ठा अनुष्ठान चल रहा है। रविवार दोपहर पश्चात अनुष्ठान संपन्न होने के बाद नवनिर्मित मंदिर में भगवान शिव एवं शिव परिवार की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा होगी।