पानीगांव। पानीगांव से रामदेवरा यात्रा के लिए निकले जथ्थे का स्वागत सम्मान किया गया जथ्थे में शोभाराम गहलोत नारायण बडोनिया गणेश विश्वकर्मा भगवान मकवाना गुलाब सिंह दरबार सज्जन लाल बडोनिया केदार पायलट अनिल बासवाल सहित कई यात्री आज पानीगांव से पेदल रामदेवरा राजस्थान के लिए निकले इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि अरुण बड़ोनिया मित्र मंडल द्वारा सभी यात्रियों का स्वागत सम्मान किया गया इस अवसर पर सोनू पालीवाल नरेंद्र विश्वकर्मा पप्पू बड़वाया सत्यनारायण दोदा केलाश गेहलोत सहित कई लोग उपस्थित थे।