पानीगांव। पानीगांव के श्रीराम मंदिर से चौथे सोमवार भगवान भोलेनाथ सज्जित पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले। जानकारी देते हुए बाबा भोलेनाथ सेवा समिति संयोजक महेंद्र एस जाट ने बताया कि बाबा भोलेनाथ की चौथे सोमवार की सवारी में भगवान की पालकी नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरी। श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव के साथ पूजन अर्चन कर भगवान भोलेनाथ की आराधना की। श्रीराम मंदिर में महाआरती एवं प्रसाद वितरण के साथ समापन हुआ। सावन के अंतिम सोमवार रक्षाबंधन पर्व होने के कारण इस वर्ष भव्य शाही सवारी का आयोजन 18 अगस्त रविवार को होगा। साढ़े 3 फीट ऊंचे शिवलिंग की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी।