भारतीय जनता पार्टी सदस्यता अभियान को लेकर पानीगांव शक्तिकेंद्र की कार्यशाला संपन्न हुई

0
12

पानीगांव।पानीगांव के ग्राम पंचायत सभाकक्ष में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के 2 सितंबर से प्रारंभ हो रहे सदस्यता अभियान को लेकर पानीगांव शक्तिकेंद्र के 8 बूथों की कार्यशाला संपन्न हुई। कार्यशाला में अतिथि के रूप में भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश जोशी, मंडल अध्यक्ष अनोखीलाल चौहान, सदस्यता अभियान मंडल प्रभारी जितेंद्र पटेल, सह प्रभारी रामौतार गुर्जर, पप्पू फड़ोलिया उपस्थित थे। 2 सितंबर से प्रारंभ हो रहे सदस्यता अभियान के दौरान किए जाने वाले करणीय कार्यों के बारे में उपस्थित कार्यकर्ताओं को वक्ताओं ने अवगत करवाया तथा सदस्यता अभियान में बढ़चढ़कर कार्य करके प्रत्येक बूथ पर 200 से अधिक सदस्य बनाने का आह्वान किया। स्वागत भाषण रामेश्वर जाट ने दिया। संचालन महेंद्र एस जाट ने किया। आभार महेश एल्छा ने माना। इस दौरान राजेश बैरागी, नारायणसिंह पुनासिया, कमल बगवारवाल, विजय राजोरे, ज्ञानसिंह बर्डे, निर्मल नावड़े, जयपाल मुजाल्दे, अरुण बड़ोनिया, अजय व्यास, सतीष जाट, विजेश धारवाल, लखन बैरागी, संतोष सरोठिया, प्रेमसिंह नावड़े, संदीप सोठिया, किशोर बिंजवा, राजेश बड़ोदिया आदि उपस्थित थे।

ई -अख़बार

विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here