HomeE-Paperभव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुई श्रीमद्भभागवत कथा, यात्रा में जमकर...

भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुई श्रीमद्भभागवत कथा, यात्रा में जमकर झूमे भक्त

कन्नौद । नगर के सृजन कान्वेंट स्कूल परिसर में शुरू हुई श्रीमद्भागवत कथा में हनुमान मंदिर से कलश यात्रा का आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ पदाधिकारियों ने भगवान श्री कृष्ण राधा की पूजा अर्चना कर किया। कलश यात्रा में सबसे आगे महिलाएं अपने सिर पर कलश लेकर भगवान श्री कृष्ण व राधा रानी का गुणगान करते हुए चल रहे थे। यात्रा नगर के बस स्टैंड गोल्डन चौपाटी गणेश चौक होती हुई नगर परिषद चौराहे पर पहुंची, जहां पर यात्रा का स्वागत के बाद यात्रा बस के माध्यम से आयोजन स्थल साजन कान्वेंट स्कूल परिसर मे आयोजित कथा स्थल पर पहुंची।यहां भागवत पुराण व्यास गादी का पूजन के बाद कथा शुरू हुई। कथावाचक भागवत नारायण शास्त्री श्रीधाम वृंदावन के द्वारा 30 मार्च से 5 अप्रैल तक प्रतिदिन दोपहर 2:00 से 5:00 तक श्रीमद् भागवत कथा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular