HomeUncategorizedश्रावण की अंतिम शाही सवारी धूमधाम से निकली, साढ़े तीन फीट ऊंचे...

श्रावण की अंतिम शाही सवारी धूमधाम से निकली, साढ़े तीन फीट ऊंचे शिवलिंग की झांकी आकर्षण का केंद्र रही

पानीगांव। रविवार शाम बाबा भोलेनाथ सेवा समिति पानीगांव के तत्वाधान में श्रावण मास की अंतिम शाही सवारी एवं शोभायात्रा निकाली गई। शाम 4 बजे बाबा भोलेनाथ के नवीन मुखौटे की चलित प्राणप्रतिष्ठा एवं अभिषेक संपन्न हुआ। लगभग सवा क्विंटल केशरिया ठंडाई के प्रसाद का वितरण हुआ। तत्पश्चात पुष्पों से सुसज्जित पालकी में सवार होकर भगवान भोलेनाथ डीजे ढोल ढमाके के साथ नगर भ्रमण पर निकले। साढ़े तीन फीट ऊंचे शिवलिंग पर भगवान महांकाल की प्रतिकृति की सुसज्जित झांकी आकर्षण का केंद्र रही। सैकड़ों उत्साही युवाओं की टोली डीजे की धुन और ढोल की थाप पर भक्ति भाव से थिरकती रही। बड़ी संख्या में महिलाओं , पुरुषों, बच्चों ने बाबा भोलेनाथ का पूजन अर्चन किया।बाबा भोलेनाथ सेवा समिति संयोजक महेंद्र एस. जाट पानीगांव , विजेश धारवाल, पंडित अंकुर बैरागी को साफा, माला पहनाकर जगह जगह स्वागत किया गया। सर्वप्रथम मौसम जाट एवं अमित बैरागी द्वारा मंदिर के पास, झंडा चौक में दीपक जाट, सोनू पालीवाल, संजय जाट द्वारा, सेठी गारमेंट्स पर पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश सेठी, पत्रकार कैलाश मुद्गल, मयूर सेठी, चीनू सेठी द्वारा, रेणुका रेडिमेड्स पर दीपक बड़ोनिया द्वारा, माताजी मंदिर के पास सरपंच भरतसिंह उलालिया मित्रमंडल द्वारा स्वागत किया गया। नगर के प्रमुख मार्गों से भ्रमण कर शाही सवारी पुनः श्रीराम मंदिर पहुँची, जहां महाआरती के पश्चात महाप्रसाद वितरण कर समापन हुआ समिति संयोजक जाट द्वारा सभी उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया गया। चौकी प्रभारी एसआई कैलाशनारायण परमार, प्रधान आरक्षक सुनील गोफनिया, आरक्षक दिलीप बेंडवाल, चौकीदार फरीद खां, गोविंद अरंडवाल ने मुस्तैदी से व्यवस्था सम्हाली।

ई -अख़बार

RELATED ARTICLES

Most Popular