HomeE-Paperपानीगांव फूल माली समाज की वार्षिक बैठक संपन्न

पानीगांव फूल माली समाज की वार्षिक बैठक संपन्न

पानीगांव। पानीगांव फूल माली समाज की प्रतिवर्ष होने वाली वार्षिक बैठक हरियाली अमावस्या के पावन अवसर पर समाज धर्मशाला पर संपन्न हुई।इस अवसर पर समाजजनों ने समाज उत्थान के कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई एवं आगामी सामाजिक कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई।

इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ रमेश चंद्र सोठिया, शिव शंकर बगरवाल,गोपाल तिलहाडिया, छगन बिन्जवा,हरीश बोयनिया,कैलाश बासवाल,महेश एलछा,शुभम बोयनिया,कैदार बडवाया सहित सैकड़ो समाज बंधु उपस्थित थे।उक्त जानकारी युवा समाजसेवी फूल माली उत्थान समिति के प्रदेश मंत्री अरुण बड़ोनिया द्वारा दी गई।

E-Paper

RELATED ARTICLES

Most Popular