HomeE-Paperकन्नौद में बीजेपी का होली मिलन समारोह, डिप्टी सीएम देवड़ा बोले- हिंदुस्तान...

कन्नौद में बीजेपी का होली मिलन समारोह, डिप्टी सीएम देवड़ा बोले- हिंदुस्तान की दिशा और दशा दोनों बदलना है

कन्नौद । आगामी लोकसभा चुनाव के तारतम्य में बहुचर्चित मोदी परिवार का होली मिलन समारोह रविवार को धूमधाम से मनाया गया। खातेगांव विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन एवं होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन नगर के बहीरावद रोड स्थित परिणय गार्डन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि म.प्र. शासन के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा रहें।कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल खातेगांव विधायक पं.आशीष शर्मा के द्वारा की गई इस अवसर पर खातेगांव विधानसभा के कई कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी छोड़कर भाजपा के रंग में रंगे कांग्रेसी नजर आए।सैकड़ो की संख्या में मोदी के परिजनों ने होली मिलन समारोह कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लिया। म.प्र. शासन के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा विधायक आशीष शर्मा भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत के सात समारोह प्रारंभ हुआ उप मुख्यमंत्री देवड़ा विधायक आशीष शर्मा के द्वारा उपस्थित कार्यकर्ताओं के साथ रंग गुलाल एवं फुल की पंखुडिय़ां उड़ाते मोदी जी के द्वारा भेजी गई होली की राम-राम कहते हुए सभी का अभिवादन किया।ग्राम कीलोदा पी से आई महावीर गैर के कलाकारों के द्वारा कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुतियां दी गई क्षेत्र के विधायक पंडित आशीष शर्मा के द्वारा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते कहां गया कि केंद्र की और राज्य की सरकार ने देश के नागरिकों के सपनों को साकार किया है और पूरी दुनिया में भारत की शक्ति को स्थापित किया है इस लिए हम सब कार्यकर्त इस मिशन में लग जाए और सात मई के दिन प्रचंड मतों के साथ खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के जीत के समस्त रिकार्ड को तोड़ते हुए एक नया रिकॉर्ड एक लाख वोट से हमे लोकसभा का चुनाव खातेगांव विधानसभा क्षेत्र से जीते यह संकल्प हमें यहां से लेकर जाना है वहीं देवड़ा ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहां की पार्टी के सभी कार्यकर्ता एक जुट होकर कार्य करें देश में डबल इंजन की सरकार निरंतर भारत देश को विकसित देश बनाने के प्रयास में लगी हुई है मुझे पूर्ण विश्वास है कि कभी गरीबी और पिछड़ेपन का दंश झेल चुके भारत को गौरवशाली, वैभवशाली, समृद्ध, सर्वशक्तिमान और पूर्ण विकसित भारत बनाने की इस संकल्प यात्रा में भाजपा के सभी कार्यकर्ता सदा की तरह अपनी महनीय भूमिका निभाएंगे इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री पोपेंद्र सिंह बग्गा राजेश जोशी नगर परिषद खातेगांव की अध्यक्षा सारिका नरेंद्र चौधरी माया पटेल जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रेवाराम सारण डॉ आर् एन यादव राजेश चौहान श्रीजी परमार रामनिवास भाकर महेश परमार राजकुमार वर्मा लोकेश राठोर गणपत पटेल पप्पू गोरा सहित क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular