HomeE-Paperनए शिक्षा सत्र का आगाज आज से, विद्यालयों मे मनाया गया प्रवेशोत्सव

नए शिक्षा सत्र का आगाज आज से, विद्यालयों मे मनाया गया प्रवेशोत्सव

पानीगांव । शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पानीगांव मे शिक्षण सत्र 2024-25 सोमवार से प्रारम्भ हुआ। सुबह तय समय 10.30 बजे स्कूल प्रारम्भ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन से की गयी।आने वाले विद्यार्थियों को तिलक लगाकर स्वागत किया गया। प्रवेश उत्सव के तहत पाठ्यक्रम समझाकर पाठ्यपुस्तके भी वितरित की गयी ।शिक्षकों ने छात्र – छात्राओं को अपनी नयी कक्षा और विषयों के बारे मे एक संक्षिप्त विवरण भी दिया गया। जनशिक्षक शेखर तिवारी द्वारा नवीन सत्र के लिए बच्चों को प्रोत्साहित किया गया। प्राचार्य अंकित बोयनिया द्वारा कक्षा 9वी और 12वी का परीक्षा परिणाम घोषित कर आगामी सत्र के लिए सभी बच्चों को शुभकामनायें प्रेषित की गयी। इस दौरान वरिष्ठ शिक्षक पी. एन. वर्मा, शैलेन्द्र दिवाकर, प्रीति मोहानिया, स्नेहलता पर्ते, भावना शर्मा, सूरज बाथोले, सलोनी मुकाती, नंदकिशोर तोमर, विकास नंदानिया आदि शिक्षक मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular