कन्नौद। भारतीय जनता पार्टी से विदिशा लोकसभा के प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा संसदीय क्षेत्र की सभी विधानसभाओं में केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा कराए गए गरीब कल्याण एवं जनहितैषी कार्यों के आधार पर संसदीय क्षेत्र में जन आशीर्वाद यात्राएं निकल रही है।पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को प्रतिदिन पौधरोपण के संकल्प के क्रम में विधानसभा के ग्राम पलासी में पौधा रोपा उसके पश्चात।रानी दुर्गावति जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और उन्हें नमन कर विदिशा लोकसभा की खातेगांव विधानसभा के ग्राम मचवास से जन-आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ किया और जनसभा को संबोधित किया। पूर्व सीएम ने खातेगांव विधानसभा के कई गांवों में पहुंचकर जनसंपर्क और नुक्कड़ सभाएं कर आमजन से संवाद किया। इस दौरान गांव-गांव में आमजन ने शिवराज का फूलों की वर्षा कर भव्य स्वागत किया। बहनों ने शिवराज सिंह चौहान को तिलक लगाकर आरती उतारी और सिर पर हाथ रख आशीर्वाद दिया। साथ ही बहनों ने अपने भैया शिवराज के हाथ में नारियल और चुनाव लड़ने के लिए 10-10 रूपए थमा दिए। पूर्व सीएम ने भी सभी बहनों को शीश झुकाकर प्रणाम किया। चौहान ने कहा कि, हम राजनीति में केवल दो ही उद्देश्यों से हैं पहला देश की सेवा और दूसरा जनता की सेवा। मैं आपकी जिंदगी बेहतर बनाने में अपनी अंतिम सांस तक लगा दूंगा, किसी पद की ख्वाहिश नहीं है। जनता की सेवा कर, ये जिंदगी सफल और सार्थक हो जाए। मेरे लिए जनता की सेवा ही भगवान की पूजा है। यात्रा में विधायक आशीष शर्मा विदिशा संसदीय क्षेत्र के प्रभारी तपन भौमिक राजीव खंडेलवाल रघुनाथ भाटी राजेश चौहान राजेश जोशी अनोखी चौहान सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
खातेगांव विधानसभा में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा :30 से ज्यादा गांवों में पहुंची
RELATED ARTICLES