HomeE-Paperसिविल अस्पताल कन्नौद में मनाया गया राष्ट्रीय डेंगू दिवस

सिविल अस्पताल कन्नौद में मनाया गया राष्ट्रीय डेंगू दिवस

प्रदीप श्रोत्रिय /कन्नौद। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शिवेन्द्र मिश्रा के आदेशानुसार जिला मलेरिया अधिकारी डॉ रश्मि दुबे मेडम के निर्देशानुसार सी बी एम ओ डॉ परवेज अहमद शेख़ के मार्गदर्शन मे सिविल अस्पताल कन्नौद मे अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया गया।सी बी एम ओ डॉ परवेज अहमद शेख द्वारा राष्ट्रीय ड़ेंगू दिवस पर बताया गया कि ड़ेंगू बीमारी की रोकथाम के तरीकों के बारे मे जागरूकता फैलाने एवं प्रचार प्रसार के उद्देश्य से प्रति वर्ष 16 मई को राष्ट्रीय ड़ेंगू दिवस मनाया जाता है।डेंगु एक मच्छर जनित वायरल संक्रमण की बीमारी है जो मच्छरों के माध्यम से मनुष्य को प्रभावित करती है बीमारी की रोकथाम, सुरक्षित कल के लिए हम सब की जिम्मेदारी है यह दिन बीमारी के बारे मे बातचीत शुरू करने और उपलब्ध उपचार सुविधाओ के बारे मे बात करने के लिए मनाया जाता है ताकि बीमारी से निपटने मे मदद मिल सके । ड़ेंगू के लक्षण अचानक से तेज बुखार आना, सिर, आंखों, कंधो, जोड़ो मे दर्द होना। भूख कम लगना व चक्कर आना । खाने का स्वाद न आना । जी मचलाना, घबराहट, व उल्टी आना ।शरीर मे दाने व चकत्ते निकलना । बीमारी से बचाव हेतु अपने घरों के आसपास साफ सफाई रखे व घर के अंदर व बाहर पानी इक्कठा न होने दे। प्रति सप्ताह कूलरों, गमलो टंकियों का पानी बदले ताकि मच्छरों की उत्पत्ति पर रोक लगाई जा सके। प्रतिदिन शाम को नीम की पत्तियों का धुँआ करे। मच्छरदानियों का उपयोग करे ।
व मच्छररोधी क्वाइल ,अगरबत्ती, स्प्रे, क्रीम व जैल का उपयोग करे।
बुखार आने पर तुरन्त जाँच व उपचार करवाये।लापरवाही जानलेवा हो सकती है।


पानी अधिकः मात्रा में पीए। फल सब्जी का भरपूर मात्रा में उपयोग करे जिसमे विटामिन C व K की मात्रा अधिक हो।जूस व तरल पदार्थ का सेवन अधिकः करे। संतुलित आहार का ही सेवन करें। इस अवसर पर डॉ राजकुमार बारवाल, डॉ विनोद पाटीदार, डॉ अपर्णा साँवले, बी ई ई दिनेश साहू, मलेरिया निरीक्षक धूमसिंह बघेल, नीरज नितनवरे, अभिषेक सोनी, किशनलाल पंवार , श्रीराम चौहान, अजय बघेल, नजरसिंह उइके , देवेंद्र खांडे , रवि डोडवाल , अरविंद परमार, मनोज बैरागी , अनिकेत एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular