HomeE-Paperबिजवाड़ चौकी पर हुई सहायक उपनिरीक्षक केथवास की नियुक्ति

बिजवाड़ चौकी पर हुई सहायक उपनिरीक्षक केथवास की नियुक्ति

सुन्द्रेल बिजवाड (दीपक शर्मा)

कांटाफोड़ थाना के अंतर्गत आने वाली बिजवाड़ चौकी पर सहायक उपनिरीक्षक सुरेशचंद्र केथवास की नियुक्ति हुई केथवास पहले कमलापुर चौकी पर पदस्थ थे आपको बता दे कि बिजवाड चौकी पर पुलिस स्टाफ कम है और क्षेत्र में बढ़ रही चोरी वह जाम को लेकर इनकी नियुक्ति की गई है क्षेत्रवासी चोरो से परेशन है क्षेत्रवासियों ने चौकी के लिए प्रशासन से गस्ती वाहन की ओर मांग की है जिससे चोरी पर अंकुश लगाया जा सके आपको बता दे की रात भर क्षेत्रवासी पुरी रात जागकर पुलिस के साथ चोरों को पकड़ाने में लगे हैं

RELATED ARTICLES

Most Popular