HomeE-Paperजिले के लिए स्थानीय अवकाश घोषित

जिले के लिए स्थानीय अवकाश घोषित

अवकाश आदेश छायाप्रति

देवास। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री ऋषव गुप्‍ता द्वारा वर्ष-2024 के लिए देवास जिले में स्थानीय अवकाश घोषित किए गए है। घोषित किए गए अवकाशों में नर्मदा जयंती 16 फरवरी शुक्रवार को खातेगांव संपूर्ण अनुभाग क्षेत्र में अवकाश रहेगा। रंगपंचमी 30 मार्च शनिवार को संपूर्ण अनुभाग क्षेत्र देवास, सोनकच्‍छ, टोंकखुर्द और बागली में अवकाश रहेगा। भुजरिया 20 अगस्‍त सोमवार को खातेगांव संपूर्ण अनुभाग क्षेत्र में अवकाश रहेगा। डोल ग्यारस 14 सितम्‍बर शनिवार को संपूर्ण अनुभाग क्षेत्र बागली में अवकाश रहेगा। अन्‍नत चतुर्दशी 17 सितम्‍बर मंगलवार को देवास, सोनकच्‍छ और कन्‍नौद सम्‍पूर्ण अनुभाग क्षेत्र में अवकाश रहेगा। महानवमी (दुर्गानवमी) 11 दिसम्‍बर शुक्रवार को टोंकखुर्द, कन्‍नौद और खातेगांव सम्‍पूर्ण अनुभाग क्षेत्र में अवकाश रहेगा। रूप चतुर्दशी (छोटी दीपावली) 30 अक्‍टूबर को सम्‍पूर्ण अनुभाग क्षेत्र कन्‍नौद में अवकाश रहेगा। दीपावली का दूसरा दिन (गोवर्धन पूजा) 01 नवम्‍बर शुक्रवार को देवास, सोनकच्‍छ, टोंकखुर्द और बागली सम्‍पूर्ण अनुभाग क्षेत्र में अवकाश रहेगा। यह घोषित स्‍थानीय अवकाश कोषागारों/उप कोषागारों एवं बैंकों पर लागू नहीं होंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular