•सुन्द्रेल।इंदौर बुधनी रेलवे लाइन,इंदौर बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग, कर्णावत एक्सप्रेसवे, आउटर रिंग रोड इंदौर एवं मल्टी लॉजिस्टिक पीथमपुर के प्रभावित किसानों का संयुक्त धरना प्रदर्शन देवास जिले के बिजवाड़ में बड़े जोश से लवरेज होकर प्रभावित किसानों ने प्रारंभ किया। धरने की शुरुआत प्रसिद्ध प्राचीन विजेश्वर् महादेव मंदिर से सभी किसान पैदल मार्च निकाल कर धरने स्थान पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र बुधनी से भी पहुंचे किसान नेता अन्नदाताओं की खुली चेतावनी किसी भी कीमत पर हम नहीं हटेंगे जब तक हमारी मांगे मंजूर नहीं होती।किसानों की मांग हैं रेलवे लाइन का फिर से हो सर्वे एवं बाजार मूल्य से चार गुना मुआवजा दिया जाए। प्रभावित किसान परिवार के सदस्य को रेल विभाग में शासकीय नौकरी किसान नेता हंसराज मंडलोई ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि पूर्व घोषणा के अनुसार आज देवास जिले के ग्राम बिजवाड़ चौराहे पर जो कि इंदौर हरदा राष्ट्रीय राजमार्ग से लगा हुआ है।वहां पर आज इंदौर बुधनी एवं अन्य परियोजनाओं के प्रभावित किसानों ने मां नर्मदा के जयकारे लगाते हुए वह अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी करते हुए अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन एवं क्रमिक भूख हड़ताल का ऐलान करते हुए अपनी मांगों को मनवाने के लिए अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की शुरुआत बिजवाड़ चौराहे पर कर दी धरना स्थल पर मौजूद कार्यक्रम के सूत्रधार रवि मीणा, अभिषेक पंचोली, विजयसिंह दरबार,राहुल डेचरवाल ने आगे बताया कि आज के प्रथम दिवस से ही धरना स्थल पर किसानों का जमावड़ा लगने लगा है आज पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के गृह क्षेत्र से अनेक किसान जो की इंदौर बुधनी रेलवे लाइन के प्रभावित हैं पंडित संतोष जी शर्मा के नेतृत्व में धरना स्थल पर पहुंचे एवं अपना समर्थन दिया इस मौके पर बोलते हुए किसान नेता पंडित संतोष जी शर्मा ने कहा कि आपकी और हमारी लड़ाई एक ही है हम पूरी ताकत से मिलकर इस लड़ाई को लड़ेंगे वह सरकार से अपनी मांगे मनवा कर रहेंगे हंसराज मंडलोई ने आगे कहा कि अब समय आ गया है कि सरकार हमारी मांगों पर ठंडे दिमाग से विचार करके किसानों को न्याय दिलाए एवं दोनों पार्टियों मिलकर किसानों के हित में निर्णय ले अबकी बार अन्नदाता पूरी ताकत से अपनी जमीन को बचाने के लिए लड़ाई लड़ेगा वह अपनी मांगों को मनवाने मैं कोई कसर नहीं छोड़ेगा किसानों ने चेतावनी दी है कि अभी समय है की प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार हमारी मांगों को मान ले अन्यथा हम भी दिल्ली एवं पंजाब की तर्ज पर आंदोलन चलाने की ताकत रखते हैं। इस मौके पर बुधनी विधानसभा क्षेत्र के जयनारायण जाट, देवेंद्र जाट सहित अनेक किसान नेता बुधनीय क्षेत्र से पहुंचे थे एवं देवास जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष मुकेश पंचोली ने भी अपने साथियों सहित उपस्थित होकर प्रभावित किसानों के समर्थन में धरना स्थल पर आकर अपना समर्थन दिया। अतिथि शिक्षक प्रकाश चंदवाड़ा ने भी किसान को समर्थन की बात कही है।आज धरना स्थल पर इंदौर से नरेंद्र पटेल, योगेश पटेल, गंगाबिशन मेहर नंदलाल सीरा, कमल सीरा, सन्तोष पटेल, सत्यनारायण जायसवाल, सत्यनारायण जारेडा,दिलीप जायसवाल, नंदलाल जोनवाल, बंटू जोनवाल, कपिल जोनवाल, दीपक जोनवाल, गोविंद मेहर, अंकित मुराडिया, दुर्गेश, पवन सीरा, सन्तोष सीरा आदि उपस्थित थे।